Raipur Woman BLO Viral Video: मध्य प्रदेश के रायपुर का जहां ड्यूटी पर तैनात महिला बीएलओ (BLO) से बदसलूकी की गई... उन्हें साड़ी से खींचकर पीटा गया और जब महिला का उतने में भी जी ना भरा तो वो वीडियो बनाने वाले शख्स के पीछे दौड़ी. बीएलओ से जुड़ी कई खबरें आपने सुनी और पढ़ी होगीं... लेकिन रायपुर से ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है... जहां महिला बीएलओ से ना सिर्फ बदसलूकी की गई बल्कि उसके साथ हाथापाई भी की. ये घटना रायपुर के काली माता वार्ड की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। <br /> <br />#raipurblo #viralvideo #chhattisgarh #bloassaulted #raipurnews #sir #blo<br /><br />~PR.89~HT.408~ED.276~GR.122~
